मनोहरपुर-श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में,श्याम भक्तों ने नृत्य कर जमकर उठाया लुत्फ.
मनोहरपुरः मेरा श्याम दयालु है ओ बड़ा कृपालु है.हारे का सहारा है मेरा श्याम घनी.अपनी कृपा साँवरे बनाए रखना,मरते दम तक सेवा में लगाये रखना.बुधवार को श्याम समिति द्वारा मनोहरपुर अवस्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर में श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में कोलकाता और टाटानगर के भजन गायक कलाकारों ने अपनी मधुर भजनों से समा बांध दिया.वहीं देर रात तक एक से बढ़कर कर्णप्रिय भजनों से उपस्थित श्याम भक्तों ने नृत्य कर जमकर आनंद उठाया.इस दौरान श्री खाटू श्याम प्रभु का मनमोहक शृंगार एवं अखंड ज्योत में शामिल होकर श्याम भक्तों ने भंडारे में महाप्रसाद का भी आनंद लिया.इस भजन संध्या में मनोहरपुर श्याम समिति के प्रमुख एवं संरक्षक बसंत हरलालका,मोहन हरलालका,पिंकी डागा,सुमित उर्फ़ टीटू डागा,दिनेश शाह,अजय शाह,राजेश थेबड़िया,शिवम् थेबड़िया,गोपाल बगड़िया,मुकेश उर्फ़ पिंटू हरलालका,शरद हरलालका,शुभम् पटेल,मुरारी अग्रवाल,गणेश खोवाल.अमित उर्फ़ रिंकु डागा समेत स्थानीय सैकडों की संख्या में महिलायें,पुरुष एवं खाटू श्याम भक्तप्रेमी उपस्थित थे.