मनोहरपुर :- रायडीह पंचायत के रायडीह मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर :- झारखंड राज्य पर्यटन कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से बुधवार को रायडीह फुटबॉल मैदान में पुरुष एवं महिला का फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।खेल का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी *श्री हरि उरावं ,* रायडीह पंचायत के मुखिया *श्रीमती अतेन सुरीन* , पंचायत समिति सदस्य *श्री अरनेस मुकुट बरजो* ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता पंचायत स्तर पर पुरुष एवं महिला का कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया फुटबॉल मैच अनुशासित एवं रोमांचक पूर्ण रूप से खेला गया, फाईनल खेल में *सोनपोखरी 'A'* और *सोनपोखरी 'B'* के बीच खेला गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम को *ट्राफी* एवं उप विजेता टीम को *फुटबॉल* दिया गया । पंचायत मुखिया श्रीमती अतेन सुरीन पंचायत समिति सदस्य श्री अरनेस मुकुट बरजो के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने खेल भावना एवं अनुशासित ढंग से खेलने की अपील की, इस फुटबॉल खेल में रायडीह पंचायत के मनुएल सुरीन , शिवचरण गोप, अगस्तीन बडिंग , दिलबर बरजो, यिरमिया चेरोवा , मासुम हेम्ब्रोम ग्राम मुण्डा बिरसा हेम्ब्रोम , रामलखन चेरोवा , माचु गुड़िया , नोएल सिरका जयपाल चेरोवा, दिलीप महतो, रमेश तिर्की एवं काफी संख्या में पंचायत के खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.