मनोहरपुर-चिड़िया डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में,वेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों को किया सम्मानित.
मनोहरपुरः मनोहरपुर आयरन ओर माइन्स चिड़िया(सेल) अवस्थित डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें विद्यालय के बच्चों के खेल कूद एवं वेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिभागीयों का उत्साहवर्धन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चिड़िया(सेल)के सी.जी .एम श्री कमल भाष्कर,विपिन खेस एवं मंडल जी उपस्थित थे.जिसमें डी.ए.वी स्कूल के अंतर्गत होने वाले क्लस्टर एवं जोनल स्तर के खेल कूद में डी.ए.वी चिड़िया मनोहरपुर ओर माइन्स के बच्चों ने विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सुमित सेनापति के नेतृत्व में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सराहा गया.वहीं बालिका वर्ग कराटे में ओवर ऑल उप विजेता प्रतिभागी,बालिका फुटबॉल टीम ओवर ऑल विजेता प्रतिभागी एवं बालक वर्ग एथलेटिक्स में ओवर ऑल के विजेता प्रतिभागीयों को प्राप्त ट्राफी प्प्रदान कर सम्मानित किया गया.वहीं डी.ए .वी स्कूल चिड़िया के दो बच्चों का चयन डी.ए.वी राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित किया गया.जिसमे लावण्या कुमारी को कराटे में एवं अनीश सुरीन का चयन एथलेटिक्स के लिए हुआ.समारोह में मुख्य अतिथि श्री भाष्कर ने बच्चों के इस वेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनायें देते हुए अगले वर्ष और वेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन किया.विद्यालय के प्राचार्य एस.के.झा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना किया.कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रमुख शिक्षक डी जेना व खेल प्रशिक्षक सुमित सेनापति के द्वारा किया गया.