सारंडा-दीघा पंचायत में सरकारी योजना को लेकर,ग्रामीणों के संग मुखिया ने कि बैठक.

मनोहरपुरः प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत दीघा पंचायत के उसरुईयां गांव में सोमवार को ग्राम सभा की बैठक मुखिया एग्नेस बारला की अध्यक्षता में हुई.पंचायत स्तर पर सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे चर्चा की गई.जिसमें मनरेगा योजना के तहत तालाब,कुंआ,मेड़बंदी एवं दीघा पंचायत में शिक्षा,स्वास्थ्य आंगनबाड़ी केंद्रों में सुचारू रूप से योजना को चलाने पर ज़ोर दिया गया.इसके अलावा क्षेत्र में सड़क,पुलपुलिया,पेयजल व् सरकारी राशन वितरण को लेकर भी ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर भी चर्चा की.वहीं मुखिया श्री बारला ने दीघा पंचायत में सरकारी जनकल्यानकारी योजनाओं को धरातल में उतारने एवं सुचारू रूप से चलाने की बात कही.इसके लिए सभी से सहयोग की अपील किया.इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधान होनहागा,रामसिंह होनहागा,मंगलसिंह मुंडारी,रोया सुरीन,चोकारो,तापे,बिरसा होनहागा,मोजेश गागराई काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.