मनोहरपुर-कोलपोटका में आयोजित दो दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन.
मनोहरपुरः यंग स्टार कल्ब कोलपोटका के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता कोलपोटका फुटवॉल मैदान में आयोजित किया गया. रविवार को दो दिवसीय फुटवॉल खेल समापन समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुखिया अजित तिर्की ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त एवं फुटवॉल में किक मारकर किया.इस प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओड़िसा के कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया.वहीं फुटवॉल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रेहे टीमों के बीच खेल काफ़ी अनुशासित एवं रोमांचकपूर्ण रहा.वेहतर प्रदर्शन के दम पर फ़ाइनल खेल में पहुँचे विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि मुखिया श्री तिर्की के द्वारा ट्राफी व नगद राशी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि मुखिया एवं युवा समाजसेवी श्री तिर्की ने खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत सामान्य प्रक्रिया है.किंतु खेलाड़ियो को इससे हताश होने की ज़रूरत नहीं है.उन्होंने खेलाड़ीयों को अपनी प्रतिभा एवं वेहतर प्रदर्शन के दम पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.साथ ही उन्होंने इस आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई व सुभकामनायें दिया.इस मौक़े पर आयोजक क्लब के अध्यक्ष फलिंद्र महतो,धनेश्वर महतो,कर्मा महतो एवं खेल आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्य,समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.