मनोहरपुर-सेवन स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब,जीत दर्ज कर मोनू 7 क्रिकेट टीम अपने नाम किया,
मनोहरपुर:मनोहरपुर स्थित मनीपुर मैदान मेंआयोजित सेवन स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला शनिवार को संपन्न हुआ.क्रिकेट फाइनल खेल मोनू 7 बनाम शंभु 7 के बीच खेला गया.पहले बल्लेबाजी करते हुए शंभु 7 ने मोनू 7 को 64 रनो का लक्ष्य दिया.जवाबी पारी खेलने उतरे मोनू 7 के सलामी बल्लेबाज किशन सिंह(बूगी) और अमित यादव ने धमाकेदार पारी खेलते हुए महज 3 ओवर 1 गेंद में ही शानदार चौके और छक्के की मदद से 10 विकेट से मैच को जीतकर ख़िताब अपने नाम किया.वहीं फाइनल क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में उपस्थित बतौर अतिथि मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत की पंसस खुशबु कुमारी गुप्ता, उपमुखिया परितोष यादव और समाजसेवी फारुख शेख के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से नीलू सांडिल, अनिकेत लालू यादव, मिहिर कुमार, प्रेम पंकज कुमार,राहुल समेत आयोजन समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.