मनोहरपुर-स्थानीय धार्मिक पुरोहितों का,एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित.

मनोहरपुरः शुक्रवार को “मंजरी”कार्यक्रम के तहत धार्मिक नेताओं व पुरोहितों का बाल विवाह जैसे मुद्दों पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तत्वाधान में किया गया.कार्यक्रम में मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड के समस्त धार्मिक पुजारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.उन्मुखीकरण के दौरान प्रतिभागियों को लिंग भेद,बाल विवाह को कैसे रोका जाए.वहीं इस मुद्दे पर धार्मिक नेताओं की भूमिकाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.साथ ही उन्मुखीकरण कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों द्वारा बाल विवाह एवं अन्य विषयों पर शिक्षाप्रद एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया. इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रखंड समन्वयक दलगोविंद तांती,आशीष कुमार,गुलरिया तोपनो,क्लस्टर समन्वयक गोवर्धन ठाकुर , घुंघरू दास,संगीता कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा बोदरा,विश्राम कुजुर,बंधन तिर्की,बनेश्वर महतो,पादरी रेवल जीवन केरकेट्टा, बसंत महतो,दीपक मुदी,पंडित प्रवीण पाठक,विष्णु शंकर समेत आदी का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा