मनोहरपुर-संत अगस्तीन महाविद्यालय में,क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित.

मनोहरपुरः संत अगस्तिन महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव रेव फा.मनोहर किंबो एवं विशिष्ठ अतिथि रेव फा.दाउद टूटी उपस्थित थे.मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन का सुभारंभ किया गया.साथ ही प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पूर्व संध्या में केक काटकर जश्न मनाया.वहीं उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस यानी बड़ा पर्व की बधाई व शुभकामनायें दी.इस अवसर पर रेव फा.श्री किंबो ने कहा कि क्रिसमस प्रेम और त्याग का पर्व है. यह सभी के लिये खुशियों का संदेश लेकर आता है.उन्होंने प्रभु यीशु के जीवनी एवं उनसे जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया.एवं उनके बताए गए सदमार्ग पर चलने को कहा.क्रिसमस मिलन समारोह आयोजन को शुरू करने के पूर्व रेव फा.मनोहर किंबो के आशीर्वचन व प्रार्थना सभा से हुई. वहीं स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य नेहरूलाल महतो ने किया.तथा आयोजन के समापन पर प्रार्थना सभा रेव फा.दाउद टूटी के द्वारा किया गया.इस क्रिसमस मिलन समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अरुण कुमार नाग,पौल भेंगरा,प्रो.एसी मल्लिक,सहित संत अगस्तिन महाविद्यालय के सभी आचार्य एवं सहकर्मीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.