मनोहरपुर-सॉर्टसर्किट से घर पर लगी आग,बिजली उपकरण का हुआ नुक़सान.

मनोहरपुरःमनोहरपुर लाईनपार मुहल्ला में सोमवार सुबह क़रीब समय 12 बजे बिजली के सॉर्टसर्किट से रामसिंह सांडील के घर पर आग लग गया.जिससे उक्त घर पर बिजली उपकरण गोदाम में रखे बिजली उपकरण का नुक़सान हुआ है.आग का लपट देख उस घर के आस पास के लोगों में अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया.मुहल्ले के लोग आग को क़ाबू करने के लिए लगातार पानी का बौछार किया तथा काफ़ी जद्दोजहद एवं क़रीब आधा घंटे के बाद आग पर क़ाबू किया गया.जिससे मुहल्ले के लोगों में आग लगी से राहत मिली.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.