मनोहरपुर-कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया मॉक ड्रिल,महामारी से निपटने के लिए विभाग तैयार.
मनोहरपुरः कोरोना संक्रमण महामारी रोकने को लेकर केंद्र सरकार हाईअलर्ट मूड पर है.वहीं राज्य सरकार भी इसे गंभीरता से लेते हुए गाइड लाइन जारी किया गया है.मंगलवार को मॉक ड्रील का जायज़ा लेते हुए विभाग द्वारा मनोहरपुर सीएचसी स्थित कोविड आईसोलेशन वार्ड,आक्सीजन प्लांट आदी तैयारी को लेकर निरीक्षण किया गया.साथ ही मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने स्वास्थ्यकर्मीयों के संग समीक्षा बैठक किया.एवं कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मीयों को हर संभव तैयार रहने की कहा गया.मॉक ड्रील के दौरान मनोहरपुर सीएचसी के बीपीओ यशवंत कुमार,शेखर सुंडी,दिलीप बाउरी,राज बाघ,सचिन ठाकुर,रीना देवी,पूजा तिर्की एवं स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.