मनोहरपुर-झारखंड,ओड़िसा एक्साईज़ विभाग द्वारा,अवैध सराब कारोबारियों पर मारा छापा.सराब माफियाओं में मचा हड़कंप.
मनोहरपुरः ज़िला अधीक्षक उत्पाद प० सिंहभूम, चाईबासा के निदेशानुसार शनिवार को झारखंड व ओड़िसा राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्र जराइकेला में अवैध महुआ शराब एवं विदेशी शराब के अवैध व्यापार के विरुद्ध छापामारी अभियान राऊरकेला उत्पाद बल(ओड़िसा) के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया.अभियान में जराइकेला में विभिन्न नालों के किनारे संचालित तीन अवैध महुआ चुलाई भट्टी को ध्वस्त करीब 1500 किग्रा जावा महुआ एव करीब 80 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अज्ञात अभियोग दर्ज किया गया.वहीं छापामारी के क्रम में जराइकेला के एक झोपड़ीनुमा होटल से Mc Dowel's No.1Whisky, Imperial Blue, King's Gold Brand के कुल 26 लीटर विदेशी शराब जप्त किया एवं अभियुक्त के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया.साथ ही लायलोर फ़ास्ट फ़ूड जराइकेला से रमेश कुजूर को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया एवं गणपति ढाबा से हरीश चंद्र महतो को 4 kingfisher बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है.इसके अलावा मनोहरपुर के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने स्थित किशोर साव, राजेश साव, महेंद्र साव के आवास से बियर 1.2 लीटर for sale in Orissa तथा 4.3 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया एवं अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.