सारंडा-खनिज सम्पदाओ से भरे जंगली क्षेत्र के बच्चे कर रहे है महुआ शराब की चुलाई,प्रधानमंत्री मोदी की बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान की उड़ रही हैं धज्जियां.
मनोहरपुरः(चिरिया न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में चलाये जा रहे बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ अभियान का असर देखना हो तो झारखंड के हेमंत सरकार मे आदिवासी बहुल इलाकों के चिरिया मे देखी जा सकतीहैं.जहां के बच्चे पढ़ तो नही रहे है लेकिन महुआ शराब की चुलाई जरूर कर रहे है.यह हालत उस राज्य की जहां के मुख्यमंत्री खुद आदिवासी हैं.जहां की धरती सोने चांदी और खनिज संपादाओं के साथ औषधियों के लिए जड़ी बूटियों से भरी पड़ी है.उस राज्य की स्थिति आज कितनी खराब हो गई है इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं.झारखंड जंगली क्षेत्र के बड़े तो बड़े अब बच्चे भी दो वक़्त के रोटी कमाने के लिए नदी नालों मे महुआ शराब की चुलाई कर रहे है.सारंडा के जंगली इलाकों में रहने वाले गरीब आदीवासियों की तस्वीर बदलने के लिए हेमंत सरकार द्वारा दावे वादे तो बहुत किये जा रहे है,लेकिन वास्तविकता इस तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता हैं.की इस राज्य की हालत क्या है.