मनोहरपुर-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला चौधरी का निधन,शोक की लहर.

अखिल भारतवर्षीय प्रदेश यादव महासभा के सचिव राज यादव को पित्र शोक.मनोहरपुरः वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला चौधरी नहीं रहे,82 वर्ष की उम्र में आज शनिवार शाम मनोहरपुर ,बीस खोली स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली.उनकी मौत की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर छा गया.विदित हो कि कांग्रेसी नेता भोला चौधरी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थें.उनके निधन से मनोहरपुर के कांग्रेसीयों में शोक ब्याप्त है.कांग्रेसी नेता श्री चौधरी एक समाजसेवी के साथ साथ सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके निधन से समाज एवं कांग्रेस पार्टी के लोग काफ़ी आहत है.कांग्रेसीयों ने कहा कि पार्टी एवं समाजहीत में अकस्मात् उनका चले जाना अपूर्णीय क्षती हुई है.उनका अंतिम संस्कार कल यानी रविवार सुबह 10 बजे मनोहरपुर स्थित कोयल नदी संगम तट शमसान घाट में किया जाएगा.इसकी जानकारी उनके पुत्र राज यादव ने दी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा