मनोहरपुर- प्रभु यीशु के जन्मदिन पर,ईशाई समुदायों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया.
मनोहरपुरः मनोहरपुर व आनंदपुर स्थित सीएनआई चर्च,जीईएल व आरसी मिशन चर्च में ईशाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस मौके पर यहां के सीएनआई चर्च, जीईएल चर्च समेत प्रखंड के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना की गई.इस मौके पर पादरियों ने प्रभु यीशु के द्वारा दिए गए आशीर्वचन को मानव जगत को आपसी भाईचारा,शांति व प्रेम से साथ रहने का सुभसंदेश सुनाया.वहीं विगत अर्द्ध रात्रि से ही चर्चों में भजन, गीत, दान अर्पण समेत कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान हुए.वहीं क्रिसमस बड़ा दिन के मौके पर ईशाई समुदायों ने क्रिसमस त्योहार पर जमकर आतिशवाजी व जश्न मनाया.साथ ही एक दूसरे को क्रिसमस त्योहार की बधाई और शुभकामनाएं दी.विशेषकर क्रिसमस बड़ा दिन त्योहार को लेकर बच्चों ने वीती शनिवार रात से ही रविवार देर शाम तक जमकर आतिशबाजी के साथ जमकर जश्न मनाया.