मनोहरपुर-जो कोई भी श्रीमद्धभागवत कथा का मनन करता है,वे ही भगवतकृपा प्राप्त करता है.ः-कथावाचक.आचार्य पं.श्रीकांत झा.
मनोहरपुरः स्व.घनश्याम दास हरलालका भवन में आयोजित श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को कथा का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं शांति पाठ के साथ शुरू हुई.आज का मुख्य प्रसंग सृष्टि वर्णन,कपिलोपाख्यान,ध्रुव चरित्र एवं पूरंजनोपाख्यान आधारित कथा का वाचन किया गया.कथावाचक आचार्य पं.श्रीकांत झा ने श्रोताओं को क्रमशः भागवतकथा प्रसंगों को विस्तार पूर्वक बताया.तथा सभी को भक्ति मार्ग पर चलने की बात कही.चूंकि भक्ति मार्ग के माध्यम से जो कोई भी श्रीमद्धभागवत कथा का मनन व श्रवण करता है.वे ही भगवतकृपा को प्राप्त करता है.इस शुभ अवसर पर सभी हरलालका परिवार के अलावा मारवाड़ी समाज की महिलायें व पुरुष एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुजन उपस्थित थे.