मनोहरपुर-सदमार्ग पर चलकर ही भगवतकृपा प्राप्त होती है,जिससे मनुष्य जीवन व मरण से मोक्ष की प्राप्ती कर सके.कथावाचकः-आचार्य पं.श्रीकांत झा.

मनोहरपुरः स्व.घनश्याम दास हरलालका भवन में आयोजित श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह का पांचवे दिन सोमवार को कथा का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं शांति पाठ के साथ शुरू किया गया.आज का मुख्य प्रसंग कृष्ण बाललीला,माखनलीला एवं गौचारण,गोवर्धनपूजा पर आधारित कथा का वाचन किया गया.कथावाचक आचार्य पं.श्रीकांत झा ने श्रोताओं को क्रमशः भागवतकथा प्रसंगों को विस्तार पूर्वक श्रवण कराया तथा कृष्ण बाललीला के माध्यम से पूरे जगत के चर अगोचर एवं पूरे ब्रह्मांड के दर्शन व पालनकर्त्ता स्वंय भगवान श्रीकृष्ण ही है.श्रीकृष्ण जी भगवान विष्णु के 8 वाँ अवतार है.उन्होंने धरती पर धर्म स्थापनार्थ के लिए कई जन्म लिए.और लिलायें रचाई.वे मनुष्यलोक में धर्म की रक्षा के लिए मानव जाती को सिख दी.एवं मानवजाती को सदमार्ग पर चलने का ज्ञान दिया.ताकी भगवतकृपा से पूरे मानवजाती जीवन व मरण से मुक्ति पाकर सदलोक को प्राप्ती कर सके.आज के मद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह के पावन बेला पर सभी हरलालका परिवार के अलावा मारवाड़ी समाज की महिलायें व पुरुष एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुजन उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.