मनोहरपुर-प्रखंड स्तरीय रोज़गार मेला आयोजित,बेरोज़गार युवकों युवतियों को सरकारी योजनाओं के बारे दी जानकारी.
मनोहरपुरः प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रोज़गार मेला का आयोजन किया गया.यह आयोजन कौशल विकास, झारखंड सरकार और एसजीआरएस एकेडमी के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया.इस मौके पर एसजीआरएस एकेडमी के राज्य समन्वयक अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय बेरोजगार युवक,युवतियों को स्वरोजगार को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.कहा गया कि 18 से 35 उम्र वर्ग के बेरोजगारों को सरकार के द्वारा रांची में 3 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.वहीं मनोहरपुर प्रखंड के स्थानीय चयनित बेरोज़गार युवक,युवतियों को आगामी दिनांक 29 दिसंबर को प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा जाएगा.साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा.इस बावत श्री कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले 5 जनवरी को आनंदपुर प्रखंड में भी इस तरह के रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है.ताकी क्षेत्र के अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय बेरोज़गार युवक युवती का इसका लाभ उठा सके.इस मौके पर तपन कुमार महतो के अलावा एकेडमी के प्रतिनिधि समेत स्थानीय बेरोज़गार युवक,युवती उपस्थित थे.