मनोहरपुर-श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह प्रवचन के माध्यम से,कृष्ण भक्तों ने मनाया कृष्णा रुकमणी विवाहोत्सव.

मनोहरपुरः स्व.घनश्याम दास हरलालका भवन में आयोजित श्रीमद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह का छठवें दिन मंगलवार को कथा का मुख्य प्रसंग कृष्णा व रुकमणी जी का विवाहोत्सव पर था.कथावाचक आचार्य व्यास पं.श्रीकांत झा ने श्रोताओं को प्रवचन के माध्यम से कृष्ण की लीलायें एवं कृष्णा व रुकमनी जी की विवाह का रसपान कराया.इस दौरान विशेषकर कृष्णभक्ती में लीन महिलाओं ने कृष्ण व रुकमनी विवाहोत्सव में कर्णप्रिय भजन पर नृत्य कर जमकर आनंद उठाया.वहीं कथा वाचक व्यास पं.श्रीकान्त झा ने भगवान श्री कृष्ण व विश्वनंदनी रुकमनी जी की विवाह प्रसंग के माध्यम से बताया कि जगत के प्राणीयों को उनके कल्यान के लिए ही स्वंय भगवान श्रीकृष्ण जी धरती में अवतरित हुए थे.एवं धर्म व अधर्म का पाठ पढ़ाया.साथ ही धर्म की रक्षा के लिए मानव जाती को सिख दी.एवं मानवजाती को सदमार्ग पर चलने का ज्ञान दिया.ताकी भगवतकृपा से पूरे मानवजाती जीवन व मरण से मुक्ति पाकर सदलोक को प्राप्ती कर सके.आज के मद्धभागवत कथा ज्ञान सप्ताह के पावन बेला पर सभी हरलालका परिवार के अलावा मारवाड़ी समाज की महिलायें व पुरुष एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुजन उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.