मनोहरपुर-संत अगस्तीन हाईस्कूल में,क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित.

मनोहरपुरः संत अगस्तिन उच्च विद्यालय सभागार में शुक्रवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेव फा.दाउद टूटी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन का सुभारंभ किया गया.इस अवसर पर रेव फा.श्री टूटी ने कहा कि क्रिसमस प्रेम और त्याग का पर्व है. यह सभी के लिये खुशियों का संदेश लेकर आता है. इस अवसर पर प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित विभिन्न प्रकार के मोहक नृत्य के अलावा स्कूल के बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म स्थान बैतुलहम में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित विभिन्न गीतों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया.उपस्थित दर्शकों ने बच्चों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का उत्साहवर्धन करते हुए तालियां बजाई.इस आयोजन को शुरू करने के पूर्व रेव फा.दाउद टूटी के आशीर्वचन व प्रार्थना सभा से हुई. वहीं स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय डूंगडुंग ने किया.तथा आयोजन के समापन पर प्रार्थना रेव फा.एंजेल कण्डुलना के द्वारा किया गया. इस क्रिसमस मिलन समारोह में विशिष्ठ अतिथि रेव फा.मंगल सुरीन,सचिव अरुण कुमार नाग,पूर्व प्रधान शिक्षिका लिल्यानी देमता,स्कूल के वरीय शिक्षक अयोध्या सिंह,मंगल मसीह खाखा,अनमोल जोजो,सपन बोस,थोमस लुगून,राजकिशोर महतो,बरदानी लुगून,ग्लोरिया जोजो,प्रेमी अनीता भुइयां एवं अभिजीत नाग सहित स्कूल के अन्य सहकर्मीगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.