पंचतत्व में विलीन हुई पीएम मोदी की माँ हीरा बा.

100 साल की उम्र में शुक्रवार आज सुबह 3:30 बजे अहमदाबाद के अस्पताल में माँ हीरा बा ने अंतिम सांस ली.मुक्तिधाम गांधीनगर में पीएम मोदी ने माँ को नम आंखो से मुखाग्नि दी एवं उन्हें अनंतयात्रा की विदाई दी.इस शोक की घड़ी में मोदी भावुक नज़र दिखे.उन्होंने माँ हीरा बा की निधन को अपूर्णीय क्षती बताया.माँ के साथ उनका बहुत ही लगाव था.चूंकि माँ के जीवन संघर्ष व स्नेह प्यार से मिली सिख को पीएम मोदी ने आत्मसात किया.और माँ से ही उन्हें मिली कर्तव्य की प्रेरणा.उसी कर्तव्य पथ पर माँ की अंतिम संस्कार करने के बाद देश के कार्य में निकल पड़े.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.