मनोहरपुर-मनीपुर में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित.

मनोहरपुर: बुधवार को मनोहरपुर के मणिपुर खेल मैदान में दो दिवसीय 7 ब्लास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन पश्चिमी पंचायत की पंसस खुशबू कुमारी व उपमुखिया परितोष यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.वहीं मौके पर मौजूद अतिथियों ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाशाली खेलाड़ियो की कोई कमी नहीं है.वशर्ते उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित प्लेटफ़ार्म की ज़रूरत है.साथ ही अतिथियों ने इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी.पहले दिन क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में मोनू 7 बनाम रॉयल 7 के बीच खेला गया.जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मोनू 7 ने निर्धारित ओवरों में 68 रनों के लक्ष्य दिया.जहाँ लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल 7 की टीम 5 विकेट खोकर मात्र 38 रन बना सकी.और मोनू7 की टीम ने 30 रनों से मैच जीत लिया.इस मौके पर आयोजन टीम के लालू यादव,चंदन यादव,नीलू नाग,दीपू गुप्ता, अमन यादव,आदि समेत खेलप्रेमीगण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.