मनोहरपुर-स्नेही समाज के सरजू साव बने प्रखंड अध्यक्ष, विजय बने सचिव

मनोहरपुरः प्रखंड के मणिपुर स्थित बाबा मणिनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को स्नेही समाज का मिलन समारोह आयोजित की गई.समारोह की शुरुआत समाज के सदस्यों द्वारा बाबा मणिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर की गई.इसके बाद समाज के सदस्यों संग एक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष मोहन प्रसाद साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई.जिसमें मुख्य रूप से समाज के विस्तार ,एकता पर विशेष चर्चा की गई.केंद्रीय अध्यक्ष मोहन साहू ने मौके पर संबोधन करते हुए कहा कि हमारी आपसी एकता हमारी ताकत है.हमे एकजुट रहने की आवश्यक है.हमें अपनी परंपरा,व संस्कृति की रक्षा करना है.उन्होंने समाज मे नशापान,जुआ जैसे कुरीतियों से युवाओं को दूर रहने को कहा.कहा आज के समय मे आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी शिक्षा है.समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े,खास कर बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करें.ताकि बच्चों व हमारे समाज का भविष्य बेहतर हो.वहीं इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड कमिटी का गठन किया गया.जिसमें अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से सरजू साव का चयन किया गया.वहीं उपाध्यक्ष के रूप में उदय शंकर साहू का चयन किया गया.जबकि विजय प्रसाद साहू को प्रधान सचिव बनाया गया वहीं संयुक्त सचिव के रूप में विजय साहू व किशोर साहू का चयन किया गया.कोषाध्यक्ष के रूप में शिव कुमार गुप्ता व सांस्कृतिक सचिव के रूप में मोहन साहू का चयन किया गया.जबकि महिला सदस्य के रूप में सुनीता देवी,अंजु देवी व प्रतिमा देवी का चयन किया गया.केंद्रीय कमिटी द्वारा प्रखंड कमिटी को पूर्ण विस्तार करने का निर्देश दिया.वही इस दौरान समाज के बच्चों द्वारा नृत्य,गान ,प्रश्न प्रतियोगिता समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मौके पर केंद्रीय कमिटी के प्रधान सचिव गौतम साह,उपाध्यक्ष विजय साहू,कोषाध्यक्ष भूषण साहू,मधुसूदन साहू,अशोक साहू,मदन साहू,जगन्नाथ साहू,आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.