मनोहरपुर-छोटानागरा जोजोगुटू समीप जंगल में फंदे से लटकते महिला का मिला शव,पुलिस कारवाई में जुटी.
मनोहरपुरः सारंडा के छोटानागरा थाना अन्तर्गत जोजोगुटू गांव की 24 वर्षीय निवासी जगरन्ती सोरेन गांव के समीप जंगल में फंदे से लटक आत्महत्या कर लिया.इस घटना से गांव में मातम छा गया.घटना के बाबत मृतका का पति गोविंद ने बताया की वीती 25 दिसम्बर की रात वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खाना-पीना करने के बाद हम सभी सोने चले गए थे.जबकी उनका अपनी पत्नी के साथ किसी भी प्रकार का मनमुटाव या विवाद भी नहीं हुआ था. सुबह जब पत्नी घर पर नहीं दिखी तो हम उसकी तलाश करने लगें. बाद में घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को भी देकर पत्नी की सभी तलाश में लग गये. घंटों जंगल में खोजबीन करने के बाद गांव से कुछ दूर जंगल में पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला. मृतका का एक बेटा व एक बेटी है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पति-पत्नी में कुछ विवाद अवश्य हुआ होगा जिस वजह से पत्नी ने आत्महत्या की है. लेकिन मृतका का पति ऐसी किसी विवाद से इन्कार किया. घटना की सूचना मिलने के बाद छोटानागरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जाँच में जूट गई है. वहीं शव को फंदे से लटका खाई से निकालने की कोशिश जारी है.