मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब भट्टी को पुलिस के किया नष्ट,कारोबारियों में मचा हड़कंप.

मनोहरपुर.सोमवार को अवैध महुवा शराब भट्टी कारोबारियों के खिलाफ पुलिस छापामारी अभियान चलाया.साथ ही दर्जनों अवैध रूप से चल रहे महुवा भट्टी को नष्ट किया.विदित हो की गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टिम ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ढिपा,रायडीह,चारकाडुंगरी,बाराडूंगरी समेत जगहों में अवैध रूप से चलाए जा रहे दर्जनों महुआ भट्टी को नष्ट किया गया.पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही मौके से कारोबारी फरार हो गए.इस बावत थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी कारवाई जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि अवैध महुवा शराब की चुलाई एवं बिक्री क्षेत्र में किसी भी क़ीमत में करने नहीं दिया जाएगा.वहीं पुलिस के द्वारा छापामारी के दौरान आज पुलिस ने लगभग 2 क्विंटल तैयार महुआ जावा को नष्ट किया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.