मनोहरपुर-कुम्हारमुंडा में आयोजित फुटवॉल फ़ाइन खेल में विजेता बने सरना क्लब अभईपुर एवं उपविजेता सेवन स्टार क्लब डोंगाकाटा.
मनोहरपुरः कोलपोटका,कुम्हारमुंडा में उरांव समाज द्वारा दो दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का फ़ाइनल खेल संपन्न हुआ.इस खेल में मनोहरपुर प्रखंड व आस पास क्षेत्र के 16 टिमो ने हिस्सा लिया.फ़ाइनल खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि बारह पड़हा राजा तिला तिर्की एवं विशिष्ठ अतिथि कोलपोटका पंचायत के मुखिया अजित तिर्की ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटवॉल में किक मारकर सुभारंभ किया.फ़ाइनल खेल सरना क्लब अभईपुर और सेवन स्टार क्लब डोंगाकाटा के बीच खेला गया.दोनों टिमो ने अपनी जीत दर्ज करने के लिए कड़ी टक्कर दिया.अंत में एक गोल से अपनी जीत दर्ज करते हुए सरना क्लब अभईपुर ने कुम्हारमुंडा उरांव समाज खेल प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया.वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा विजेता टिम सरना क्लब अभईपुर एवं उपविजेता टिम सेवन स्टार क्लब डोंगाकाटा को खस्सी एवं नगद राशी प्रदान कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर कुम्हारमुंडा पड़हा राजा देवन पत्रस कुजूर,महादेव तिर्की,सुकरा मिंज,शिवदयाल कुजूर,मिंजा कच्छप,रामदयाल खलखो,रेफरी गणेश सिंह एवं आयोज़न समिति के सदस्य समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.