मनोहरपुर-15 सूत्री मांगो के समर्थन में,स्वास्थ्य सहिया संघ,अनिश्चितक़ालीन हड़ताल पर.
मनोहरपुरः प्रखंड स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले प्रस्तावित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में मनोहरपुर और आनंदपुर की 208 सहिया सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है.इस क्रम में सहियाओं ने मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध भी जताया. जानकारी देते हुए संघ की अध्यक्ष सुजाता देवी सचिव भानुमति भंज ने बताया कि उनकी मांगों में मानदेय वृद्धि समेत अन्य 15 मांगे शामिल हैं.मौके पर नीलिमा राय,सुकुरमुनि गोप, मंदोदरी देवी समेत काफी संख्या में साहियाएँ मौजूद थी.