मनोहरपुर-मनीपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न.
मनोहरपुरः गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास समिति के सौजन्य से मनोहरपुर स्थित मनीपुर मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ.खेलकूद समापन समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं विशिष्ठ अतिथि मुखिया पूजा कुजूर.पंसस उषा देवी उर्फ़ ख़ुशबू व समरेन्द्रनाथ घोष ने संयुक्त रूप से फ़िता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.साथ ही आयोजीत खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं उद्घाटन के पूर्व आमंत्रित अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव ने स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा का सराहना किया.तथा खेल के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया.वहीं इस आयोजन को लेकर उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई व शुभकामना दिया.इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र बालमुचू,सुदर्शन सांडील,भीम सांडील,बुद्धराम सुलंकी,सागर सांडील,रंजित समद,श्याम सांडील,साहिल कच्छप,आरती नागमुक्ति कण्डुलना,गौरी बरजो दीपिका नायक,मनोज यादव,अशोक झा समेत सैंकड़ो की संख्या में खेलप्रेमी व दर्शक उपस्थित थे.