मनोहरपुर-पुलिस फ़रार नक्सली हाबिल पूर्ती को भेजा जेल.
मनोहरपुरः मनोहरपुर,ग़ोइलकेरा और टेबो थाना के विभिन्न मामलो में फरार नक्सली हाबिल पूर्ती को मनोहरपुर पुलिस गिरफ़्तार किया है पुलिस से मिला जानकारी के मुताबिक़ हाबिल को उसके गांव वन पोसैता से गिरफ्तार किया है.सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेज दिया गया है.विदित हो कि मनोहरपुर गोयलकेरा और टेबो थाना क्षेत्र अंर्तगत लगभग आधा दर्जन नक्सली मामलों में हाबिल नामजद आरोपी है.सभी मामलों को वर्ष 2009 और 10 में नक्सली घटना में वांछित आरोपी है.उस दौरान नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद से ही वो फरार चल रहा था.उसके घर पंहुचने की जानकारी पर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया है. नक्सली हाबिल पर इन थानो में मामला दर्ज इस प्रकार हैः-(1) ग़ोइलकेरा थाना कांड संख्या 16/09 (2)मनोहरपुर थाना कांड संख्या 36/09 (3)मनोहरपुर थाना कांड संख्या 37/09 (4)मनोहरपुर थाना कांड संख्या 44/09 (5)मनोहरपुर थाना कांड संख्या 07/09 (6)टेबो थाना कांड संख्या 10/10