मेधाहातुबुरु-झामयु का पिकनिक सह मिलन समारोह आयोजित,

मनोहरपुरः झारखंड मजदूर यूनियन मेघाहातुबुरु के द्वारा वायरलैस मैदान में पिकनिक सह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें युनियन‌‌ के सैकड़ों कर्याकर्ताओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया.इस मौके पर आमंत्रित गुवा झामयु के जुझारू पदाधिकारी बृंदा गोप व हेमराज सोनार के द्वारा मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी का तस्वीर सप्रेम भेंट किया गया.वहीं पिकनिक पार्टी में उपस्थित लोगों ने बड़े धुमधम से नाच गान के साथ पिकनिक मिलन समारोह में जमकर जश्न मनाया.पिकनिक के अंत में झामयु नेताओ ने यूनियन हीत के प्रमुख मुद्दों पर चर्चायें की.साथ ही मजदूरों का शोषण बंद करने एवं ठेकादर के द्वारा काम देने का नाम से रुपए लेना बंद करने का आव्हान किया.वहीं यूनियन नेताओ ने सेल प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि पुनः ठेका में बंदरबांट व बिलो में ठेकेदारों को टेंडर देना शुरू करना कताई बर्दाश्त नहीं ‌होगी.और आने वाले समय में इसका पुरजोर विरोध झारखंड मजदूर यूनियन करेंगी.मज़दूर नेताओ ने अपनी आवाज को बुलंद करने के साथ ही पिकनिक मिलन समारोह को अंतिम रूप दिया.पिकनिक मिलन समारोह में मुख्यरूप से इन लोगों ने सिरकत किया. जिसमें शांतिएल भेंगरा, बिनोद होनहागा,सभापति दास, भोलानाथ दास,सहनाज परवीन,आलोक तोपनो,जीतमोहन मुंडा,अनवार अंसारी,माधो कोरा,सोमा नाग, सुभाष बिरुली, एवं गुवा से बृन्दा गोप आदि समेत हेमराज‌ सोनार ग्रुप ‌के सदस्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.