मनोहरपुर-सरस्वती पूजन व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना,झंडोत्तोलन कर बीर शहीदों को किया नमन.
मनोहरपुरः मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस व विद्यादायनी माँ सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर सरकारी व ग़ैरसरकारी प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा फहराया गया.साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों व स्कूलों में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई.इस उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.वहीं गणतंत्र दिवस पर मनोहरपुर फ़ोरेस्ट नाका चौक में ज़िला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने झंडोत्तोलन कर बीर शहीदों को याद किया.साथ ही राष्ट्र की एकता,अखंडता व समृद्धि,प्रगति में युवाओं को राष्ट्रहीत में योगदान देने की अपील किया.प्रखंड कार्यालय मनोहरपुर में भी ध्वजारोहण बीडीओ हरि उरांव,आनंदपुर में बीडीओ जयंतजेरोम लकड़ा,मनोहरपुर थाना में पुलिस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमित कुमार,मनोहरपुर रेल परिसर में स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार,रेल सुरक्षा बल थाना में ओसी जोगेंद्र कुमार,मनोहरपुर जीआरपी रेल थाना में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह,पीडब्लूडी कार्यालय में कार्यपालक अभियंता रघुवंश प्रसाद चौधरी,मनोहरपुर सीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार,ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय में प्रधान शिक्षक संध्या सुरीन,संतअगस्तीन काँलेज के प्रिंसिपल नेहरूलाल महतो,संत अगस्तीन हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक संजय डूंगडुंग,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर के प्राचार्य रवींद्र सिंह,चिड़िया मायंस(सेल)के सीजीएम कमल भास्कर समेत विभिन्न सरकारी,ग़ैरसरकारी व विभिन्न राजनीतिक संगठन के प्रमुखों व पदाधिकारीयों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया.













