मनोहरपुर-गणतंत्र दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित.

मनोहरपुरः गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मनोहरपुर स्थित मनीपुर मैदान में ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में गुरुवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया है.खेलकूद का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं विशिष्ठ अतिथि मुखिया पूजा कुजूर पंसस उषा देवी उर्फ़ ख़ुशबू ने संयुक्त रूप से फ़िता काटकर किया.दूसरी तरफ़ बरंगा पंचायत के ऊर्किया मैदान में किशोर समाज सेवा समिति द्वारा आयोजीत खेलकूद का उद्घाटन पूर्व विधायक गुरुचरण नायक,ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो एवं चिड़िया में गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने शिरकत किया.साथ ही आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं उद्घाटन के पूर्व आमंत्रित अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र बालमुचू उर्फ़ ग़ुबलू,भीम सांडील,बुद्धराम सुलकी,रंजित समद,श्याम सांडील,सागर सांडील,किशोर समाज सेवा समिति के कार्तिकचंद्र महतो,मेघनाथ महतो,संदीप पूर्ती,ओमप्रकाश महतो,जोगेंद्रनारायण महतो,रामधन महतो,अरुण नाग,पद्मज महतो,श्यामसुंदर पूर्ती,मनमोहन महतो,नवीनचंद्र महतो आदी समेत सैंकड़ो की संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.