मनोहरपुर-फ़रार आरोपीयों के विरुद्ध,पुलिस ने चिपकाया इश्तहार.

मनोहरपुरः मनोहरपुर पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न मामलो में दो फरार आरोपियों के घर पर इश्तहार चिपकाया है.जिसमें बारडुंगरी निवासी निशिकांत प्रजापति व अरवाकोचा निवासी इंद्रजीत कुम्हार शामिल है.मिली जानकारी के अनुसार इंद्रजीत गुदड़ी थाना थाना क्षेत्र के कांड संख्या 02/ 2006 का आरोपी है.जबकि निशिकांत प्रजापति कराईकेला थाना क्षेत्र कांड संख्या 14/17 का आरोपी है.इश्तेहार में निर्धारित तिथि में आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.