मनोहरपुर-उर्किया तृतीय पुण्यतिथि पर,कुड़मी नेता सह समाजसेवी स्व.भुवनेश्वर महतो को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजली.

मनोहरपुरः मंगलवार को स्वर्गीय भुवनेश्वर महतो की तृतीय पुण्य तिथि पर उर्किया चौक स्थित भुवनेश्वर महतो स्मारक चौक में श्रद्धांजली सभा आयोजित किया गया.इस अवसर पर कुड़मी समाज समेत ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.साथ ही उनके द्वारा समाजहीत में उल्लेखनीय कार्यों के लिए याद किया गया.साथ ही उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का सभी ने संकल्प लिया.विदित हो कि स्व० भुवनेश्वर महतो आजीवन आदिवासी कुड़मी समाज के सक्रिय सदस्य, कोषाध्यक्ष एवं किशोर समाज सेवा समिति उरकिया के अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक रहे हैं.उनकी दूरदर्शीता व सोच का ही नतीजा है कि आज उर्किया ग्राम में, जिन श्रीहरि गौरहरि उच्च विद्यालय उर्किया में स्थापित है.आज उर्किया गाँव व आस पास क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े रहे है.इसी सोच को लेकर उर्किया में उच्च विद्यालय का स्थापित करने में उनकी अहम भूमिका रही है.इस तृतीय पुण्य तिथि में मुख्य रूप से कार्तिकचन्द्र महतो,मुरलीधर महतो,मोतीलाल महतो,सच्चिदानन्द महतो,श्री श्यामधन पूर्ती. डा.दिलीप कुमार महतो, श्री श्यामसुन्दर पूर्ती,संदीप पूर्ती समेत उनके परिजन व कुड़मी समाज के प्रबुद्ध लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.