मनोहरपुर-नवदुर्गा चंडी यज्ञ संपन्न,मां दुर्गा की शोभा यात्रा में भक्त हुए शामिल.
मनोहरपुरःश्री श्री सिंहवाहिनी नवदुर्गा मंदिर में आयोजित छह दिवसीय नवचंडी यज्ञ हवन पूजन की पूर्णाहुति के साथ यज्ञ शुक्रवार को संपन्न किया गया.यज्ञ संपन्न के उपरांत मां दुर्गा की भव्य शोभा यात्रा संत नरसिंह आश्रम परिसर से निकाली गई.शोभा यात्रा नगर भ्रमण में भारी संख्या में महिलायें,पुरुष व युवक,युवतियों ने हिस्सा लिया.वहीं शोभा यात्रा का पूरे नगर भ्रमण के पश्चात पुनः आश्रम परिसर में पहूँचकर संपन्न हुई.इस दौरान आयोजित भंडारा में भक्तों के विच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया.नवचंडी यज्ञ आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रमुख राजेश हरलालका,अरविंद गुप्ता,रजनीश साह,पिंकी डागा,सुभम् पटेल,आशीष राय,चंडीहरलालका,सुमित साह,पिंटू हरलालका समेत स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा.