मनोहरपुर-रहमतुल्ला हजरत दाता शाह बाबा का सालाना उर्स समारोह 22 को.
मनोहरपुरः रहमतुल्ला हजरत दाता शाह बाबा का सालाना उर्स समारोह का आयोजन दिनांक 22.फरवरी दिन बुधवार को मनाया जाएगा.इसके लिए तैयारी अंतिम चरण पर है.उर्स कमेटी के सचिव मो.अजहर अली ने बताया कि कोविड के चलते विगत 2-3 वर्षों से क़व्वाली का आयोजन नहीं हो पाया था.इस बार क़व्वाली का भी आयोजन किया जाएगा.इस अवसर पर आयोजित उर्स समारोह का कार्यक्रम इस प्रकार है.दिनांक 21 फरवरी दिन मंगलवार शाम 5 बजे को गुस्ल,22 फ़रवरी दिन बुधवार सुबह 8 बजे से क़ुरान खानी,10 बजे से चादरपोषी एवं शाम 4 बजे से लंगर ए आम का आयोजन किया गया है.विदित हो कि दाता शाह बाबा के मज़ार पर आए दिन मुरीदों की भीड़ बढ़ती जा रही है.चूंकी सच्चे मन से आने वाले मुरीदों की यहाँ मन्नत पूरी होती है.हर वर्ष उर्स मेले पर हज़ारों की संख्या में बाबा के मजार पर श्रद्धालु चादरपोषी और फातीया के लिए देश के विभिन्न राज्यो से आते है.