मनोहरपुर-श्री विघ्न विनाशक गणेश मंदिर का पंचम वार्षिकोत्सव 25 फरवरी को.

मनोहरपुरः श्री विघ्न विनाशक गणेश मंदिर का पंचम वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन दिनांक 25 फरवरी दिन शनिवार को मनाया जाएगा.इसके लिए तैयारी अंतिम चरण पर है.वहीं मंदिर का रंग रोगन,तोरण द्वार,फूलो एवं आकर्षक रंगीन बिजली बत्तियों से सजाया संवारा जा रहा है.इसकी जानकारी देते हुए मुख्य आयोजन कर्त्ता सह समिति के संरक्षक रंजित यादव ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम इस प्रकार है.दिनांक 25 फरवरी दिन शनिवार प्रातः 8 बजे भगवान गणेश जी का भव्य शृंगार प्रातः 11 बजे से पूजन प्रारंभ अपराह्न 1 बजे,हवन,आरती एवं पुष्पांजलि अपराह्न 1:30 बजे,प्रसाद वितरण अपराह्न 2 बजे एवं आरती संध्या 7:30 बजे साथ ही रात्री 8 बजे से जमशेदपुर व कोलकाता के कलाकारों के द्वारा जगराता सह भव्य झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.वहीं श्री यादव ने इस समारोह में तमाम गणेश भक्तों समेत श्रद्धालुजनों को आमंत्रित करते हुए शामिल होने की अपील की है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.