मनोहरपुर-धानापाली में जंगली हाथियों ने मचाया कोहराम,हमले में घर वालो ने भागकर बचाई जान.
मनोहरपुर: बीती रविवार देर रात में जंगली हाथियों के झुंडों ने प्रखंड के धानापाली विपुलकुदर गांव में जम कर कोहराम मचाया है.वहीं जंगली हाथियों के झुंडों के अचानक हमलों से रात में घर पर सो रहे आनंद गोप के परिवार के लोगों ने भाग कर जान बचाई हैं.किंतु हांथियो ने उसके घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर घर पर रखे वर्तन व घरेलू सामग्री के अलावा अनाज,सब्जियों को चट कर गया.साथ ही हांथियो ने घर की छप्पर व कई दीवारों, खिड़की को भी नुक़सान पहुँचाया है.पीड़ित व्यक्ति आनंद गोप ने बताया कि रात को घर पर अपने परिवार के साथ सोया हुआ था,इसी दौरान हांथियो के झुंडों ने घर पर हमला कर दिया.अचानक इस हमलों से उसके परिजनों ने किसी तरह घर से दूसरे स्थान पर भाग कर अपनी जान बचाई.कहा कि हांथियो के उत्पात से अब घर में खाने को कुछ भी नहीं बचा है.वहीं जंगली हाथियों ने गांव के आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण किसानों के खेतों को भी नुकसान पहुंचाया है.बाद में ग्रामीणों ने मशाल व फटाके के सहारे हाथियो को भगाया.चूंकी धानापाली विपुलकुदर व आसपास जंगली हांथियो के इस आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.जिससे लोग देर रात से सुबह तक जाग कर विताया.