मनोहरपुर-आनंदपुर के शिवालयों में शिव भक्ति में लीन,श्रधालुओं ने किया जलाभिषेक.
मनोहरपुरः महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में मनोहरपुर व आनंदपुर क्षेत्र अंर्तगत विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ लगी रही.इस दौरान मनोहरपुर मुनि आश्रम परिसर से शिव पार्वती बारात झांकी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.वहीं जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व कल्याण आश्रम आनंदपुर,समीज़ पारलीपोष में विभिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठान एवं दो दिवसीय ओम् हरिनाम अखंड संकीर्तन आयोजित किया गया.वहीं आश्रम परिसर स्थित झाड़ेश्वर महादेव की पिंडी पर शिव भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.विदित हो कि समीज़ स्थित विश्व कल्याण आश्रम में हर वर्ष की भांति महाशिवरात्री से होली तक धार्मिक अनुष्ठान एवं जनकल्यानकारी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.जिसमें निशुल्क चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य जांच,नेत्र आपरेशन,धार्मिक अनुष्ठान समेत ब्रज की कृष्ण रासलीला एवं ब्रज के तर्ज पर होलोकोत्सव मिलन समारोह,धार्मिक प्रवचन,भंडारे आदी का आयोजन किया जाता है.इसको लेकर समीज़ आश्रम में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.चूंकि इस बार ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के नए उतराधिकारी के रूप में द्वारिकाशारदामठ के पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्री श्री 108 जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज जी एवं अनंत विभूषित ज्योतिषमठ पीठाधीश्वर के जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा.उतराधिकारी बनने पर पहली बार वे दोनों समीज़ आश्रम पधारेंगे.उनके आगमन पर पूरे आश्रम परिसर को भव्य रूप से सजाया संवारा जा रहा हैं.