मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुरः रविवार वीति देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.घायल युवक 18 वर्षीय सागेन सुरीन गोयलकेरा थाना क्षेत्र अंर्तगत कायदा गांव का रहने वाला है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक जरायकेला सागजुड़ी में आयोजित वार्षिक खेलकूद देखने के लिए आया था.वह अपने साथी के साथ बाइक से अपने गांव कायदा लौट रहा था.मनोहरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार से आ रहे बाइक ने उसके बाइक को टक्कर मार कर भाग गया.जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.उपचार कर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है.