जरायकेला-सागजुड़ी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न.

मनोहरपुरः मागे पर्व के उपलक्ष्य में जरायकेला स्थित सागजुड़ी मैदान में सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ.खेलकूद समापन समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुखिया रानी गुड़िया व उपमुखिया भीमसेन महतो एवं विशिष्ठ अतिथियों ने संयुक्त रूप से फ़िता काटकर एवं मैदान का एक चक्कर लगाकर एवं दर्शकों का अभिवादन कर खेल का शुभारंभ किया.साथ ही आयोजीत खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं उद्घाटन के पूर्व आमंत्रित अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि मुखिया रानी गुड़िया व उप मुखिया श्री महतो ने स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा का सराहना किया.तथा खेल के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया.वहीं इस आयोजन को लेकर उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई व शुभकामना दिया.इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप गुड़िया,जयपाल गुड़िया,सिनु गुड़िया,सुलेमान जोजो,सिंगराय गुड़िया,इंदू हेमब्रोम पटेल गुड़िया,मुकू भूमिज समेत हज़ारों की संख्या में खेलप्रेमी व दर्शक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.