मनोहरपुर-बीआरसी में चार दिवसीय (एफएलएन)प्रक्षिक्षण कार्यशाला आयोजित.
मनोहरपुरः शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र मनोहरपुर में चार दिवसीय गैर आवासीय एफएलएन(FLN) प्रशिक्षण के पाँचवे बैच की शुरूवात हुई. मास्टर ट्रेनर द्वारा नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की जानकारी दी गई.इस प्रशिक्षण में प्रखंड के प्राथमिक /मध्य विद्यालयों के वैसे शिक्षक /शिक्षिका शामिल हुए जो वर्ग 1 से 3 के बच्चों को पढ़ाते हैं. मास्टर ट्रेनर् के रूप में प्रशिक्षक पंकज कुमार, राजेंद्र प्रसाद नेवार, एलिश कुजूर एवं रवि शंकर शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. वहीं प्रशिक्षण का अनुश्रवण क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर शर्मा और प्रखंड साधन सेवी यशवंत नारायण कटियार की उपस्थिति में किया जा रहा है.