मनोहरपुर-गोपीपुर समीप वृद्ध महिला को बाईक सवारों ने मारी टक्कर गंभीर,राउरकेला रेफर.
मनोहरपुरः मनोहरपुर उंधन धानापाली मुख्य मार्ग स्थित गोपीपुर गांव के समीप शनिवार सुबह बाईक सवार युवकों ने बृद्ध महिला को टक्कर मार दिया.दुर्घटना में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.जिससे पीड़ित महिला का दाँया हाथ टूट गया तथा शरीर के अन्य हिस्सॉ में अंदरूनी चोटें आई हैं.जबकी बाईक सवार मौके से फ़रार हो गया.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित बुद्ध महिला 70 वर्षीय राधा गोप गोपीपुर गांव की रहने वाली है.पीड़िता आज सुबह बकरी चराने के लिए सड़क पार कर रहा था.तभी मनोहरपुर उंधन से धानापाली की ओर जा रही एक तेज रफ़्तार बाईक ने वृद्ध महिला को टक्कर मार कर फ़रार हो गया.जिससे वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं.स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के मदद से घायल महिला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफर कर दिया हैं.