मनोहरपुर-सरंडा स्थित उत्कर्मित प्राथमिक विद्यालय समठा में,बाल मेला आयोजित.
मनोहरपुरः सुदूरवर्ती सरंडा अवस्थित उत्कर्मित प्राथमिक विद्यालय समठा में मंगलवार को एस्पायर संस्था एवं टाटा स्टील फ़ाउंडेशन की ओर से बाल मेला आयोजित किया गया.बाल मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा ने विधिवत्त फ़ीता काटकर किया.इस अवसर पर संस्था द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ड्रॉपआउट एवं नेभर इंड्रोलमेंट बच्चों को पठन पाठन हेतू निशुल्क खाने पीने व् रहने के लिए विद्यालय में नामांकन कराये जाने के बारे जानकारी दिया.साथ ही संस्था की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने व बच्चों की प्रोत्साहित करते हुए निशुल्क पुस्तक,कापी,स्कूल बेग एवं अन्य पठन सामग्री वितरण किया गया.वहीं बाल मेला सभा को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने संस्था के क्रियाकलापो की प्रसंशा के साथ ही ज़िले में ड्रॉप आउट एवं इंड्रोलमेंट बच्चों में शिक्षा के प्रती रुझान बढ़ाने को लेकर सराहनीय कदम बताया.इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किया गया.इस मौके पर समठा प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक,सहायक शिक्षक समेत स्कूली बच्चों के अलावा उनके अभिभावकगण उपस्थित थे.