मनोहरपुर-जान से मारने की धमकी को लेकर,बाप बेटे पर बिजली विभाग द्वारा केश दर्ज.
मनोहरपुरःबिजली विभाग के एसडीओ व सहकर्मियों के संग दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ने लगा है.मंगलवार को एसडीओ सुभाष प्रसाद ने मनोहरपुर के ठेकेदार नंदलाल गुप्ता और उनके बेटे सौरभ गुप्ता के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान मारने की धमकी देने आदि का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देते हुए मनोहरपुर थाना में एक केस दर्ज कराया है.विदित हो कि विगत सोमवार की दोपहर विभाग के एसडीओ सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में कार्यालय सहायक सुमित कुमार आलोक, दिनेश कुमार लोहरा, सुजीत महतो, नारायण राम हो, सत्यवाहन नायक व सूरज लाल पूर्ति के साथ मनोहरपुर बाजार क्षेत्र में बकाया बिजली बिल कलेक्शन और बिजली कनेक्शन विच्छेद करने का कार्य कर रहे थे.इसी दौरान दोपहर ढाई बजे टीम पंकज कुमार गुप्ता के घर पहुंची और बकाया राशि जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया.उसके बाद टीम मनोहरपुर बाज़ार समीप पोस्ट ऑफिस के पास पहुंची.तभी नंदलाल गुप्ता और उनके पुत्र सौरभ गुप्ता वहां पहुंचे और पंकज गुप्ता के घर की लाइन जोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे.परंतु एसडीओ सुभाष प्रसाद ने बिना बकाया जमा किए लाइन जोड़ने से इंकार कर दिया गया.तब नंदलाल गुप्ता और उनके पुत्र सौरभ गुप्ता द्वारा एसडीओ और उनकी टीम के साथ गाली - गलौज और धक्का - मुक्की किया.साथ ही नंदलाल गुप्ता द्वारा जूता निकालकर हवा में लहराते हुए एसडीओ और उनकी टीम को मारने की कोशिश की गई.दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक नंदलाल गुप्ता द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी गई और फील्ड में जान मरवाने, उठवा लेने और 6 इंच छोटा करने की बात कही.इतना सब कुछ होने के बाद भी अपनी राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए नौकरी खा जाने एवं महिला के साथ छेड़खानी एवं अभद्रता का गलत आरोप लगाते हुए एसडीओ के खिलाफ उल्टा केस करने की धमकी दी गई.इस दौरान कार्यालय सहायक सुमित कुमार आलोक का कॉलर पकड़कर उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गई.दर्ज प्राथमिकी में आगे कहा गया है कि इस घटना के बाद एसडीओ और उनकी टीम पूरी तरह डर गई तथा बकाया बिजली बिल संग्रहण का कार्य छोड़कर टीम वापस कार्यालय लौट गई.जिससे सरकारी कार्य में बाधा हुई और राजस्व संग्रहण का कार्य भी प्रभावित हो गया.आगे इस घटना से सभी फील्ड कर्मियों में भय व्याप्त है और जान के भय से वे ड्यूटी के लिए क्षेत्र में जाने से डर रहे हैं.वहीं प्राथमिकी में दर्ज बयान में यह कहा गया है कि नंदलाल गुप्ता के दबंग प्रभाव से विभागीय कर्मी भयभीत हैं और उन्हें आशंका है कि भविष्य में नंदलाल गुप्ता द्वारा एसडीओ और कर्मियों के साथ कभी भी किसी भी पकार का अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है.वहीं थाने में दर्ज प्राथमिकी में सुसंगत धाराओं के साथ दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करने की बात कही गई है.