मनोहरपुर-बूड़ाहुड़ी में स्कूल बस पलटने से चालक समेत छह लोग घायल.
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत बूड़ाहुडी मोड़ समीप स्कूल बस पलटने से चालक जेसन सुरीन समेत छह लोग घायल हो गया.सभी घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां गंभीर रूप से घायल राईडीह की 65 वर्षीय वृध महिला बिरासमनी गोप का इलाज चल रहा है.वहीं इस दुर्घटना में आंशिक रूप से ज़ख़्मी सभी को उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया.इस दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ स्कूल बस राईडीह से मनोहरपुर आ रहा था.तभी बूड़ाहुडी गांव के समीप बस की स्टीयरिंग फेल हो गया जिससे बस के पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे इस दुर्घटना में चालक समेत छह लोग घायल हो गया.जबकि मनोहरपुर पुलिस इस घटना के संबध में अग्रेतर कारवाई कर रही है.