सारंडा-उत्कर्मित मध्य विद्यालय दीघा मेंआयोजित बाल मेला में,बच्चों ने दिखाई प्रतिभा.
मनोहरपुरः प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अवस्थित उत्कर्मित मध्य विद्यालय दीघा में एस्पायर संस्था की ओर से शनिवार को बाल मेला आयोजीत किया गया.बाल मेला का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश खलखो ने किया.वहीं बाल मेलें में बच्चों के बीच बलून फोड़, बिस्कुट रेस, ड्राइंग, गीत गायन, रंगोली, नृत्य आदी का आयोजन कराया गया.जिससे बच्चों में वेहतर पठन पाठन को रुचिकार बनाया जा सके और बच्चे नियमित स्कूल आने के इच्छुक बने.वहीं बाल मेला में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल मेला का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में होनी चाहिए.जिससे बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास हो सके.बाल मेला के दौरान यहां के बच्चों ने खेलकूद में काफी अच्छा प्रदर्शन किया.जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी ध्यान दें, तो उसका सर्वांगीण विकास होगा.इस मौके पर स्कूल के शिक्षक विनय कुमार महतो,भरत किशोर महतो,मानुएल खलखो समेत एस्पायर संस्था के प्रतिनिधि एलिसाब सुरीन उपस्थित थीं.