मनोहरपुर-दो छात्रों के बीच मारपीट की घटना,शिक्षकों की लापरवाही से जा सकती थी छात्रा की जान.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुमसाई में बीते शुक्रवार को दो बच्चों के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है.इस घटना से स्कूल के शिक्षकों की भारी लापरवाही सामने आई हैं.जिससे शिक्षकों के प्रती स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है.विदित हो कि अपने भाई को जब एक लगभग 8 वर्षीय कक्षा 2 की छात्रा भूमिका सिंह बचाने गयी तो कक्षा 4 के छात्र विकास सुरीन छात्रा भूमिका सिंह के छाती पर ऐसी लात मारी की भूमिका घटना स्थल पर ही बेहोश होकर गिर गई.बाद में घायल भूमिका को स्कूल की बड़ी छात्राओ ने उसके घर पहुचाया.उनके परिजनों ने भूमिका को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.वहां इलाज के बाद छात्रा होश में आई.घटना को लेकर जब छात्रा के परिजन व ग्रामीण प्रभारी शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता से घटना के बारे जानना चाहा तो.पहले तो इन सारी घटना से स्कूल के प्रभारी शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता अनभिज्ञता ज़ाहिर किया.बाद में छात्रा को लात मारने वाला छात्र विकास सुरीन को भूमिका के परिजन के समक्ष कर दिया.जबकि इस घटना में शिक्षक की लापरवाही से उस छात्रा की जान भी जा सकती थी,यदी सीनियर छात्राओं ने तत्काल घायल भूमिका को उठा कर उसके घर नही पहुंचाती तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.इधर पुरे घटना क्रम में स्कूल के प्रभारी शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता का क्रिया कलाप स्कूली छात्रों के प्रति भारी लापरवाही ही दर्शाता है.चूंकि गोल मोल वात कर उक्त शिक्षक इस घटना से अपना पल्ला झाड़ रहे है ,कि मारपीट की घटना छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर मैदान में हुई है.घटना के समय उन्हें कोई सूचना या जानकारी नही दिया गया है.घटना प्रकरण इस प्रकार हैः- बीते शुक्रवार को स्कूल छुटी के तुरंत बाद लगभग 3 बजे स्कूल गेट के बाहर भूमिका सिंह के भाई और उसी स्कूल के कक्षा 4 के छात्र विकास सुरीन में कुछ बात को ले मारपीटी शुरू हो गयी.अपने भाई को मार खाता देख ,भूमिका अपने भाई को बचाने गई तो विकास ने भूमिका के छाती पर जोरदार लात मार दिया.जिससे भूमिका वही जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयी.वहीं भूमिका को बेहोश देख विकास वहां से भाग खड़ा हुआ.बाद में उसी स्कूल की सीनियर छात्राओं ने बेहोश भूमिका को उठा कर उसके घर पहुचाया.जबकि भूमिका के परिजनों ने भूमिका को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल ले गए.मारपीट की घटना स्कूल के गेट पर होती रही पर शिक्षक महोदय इनसब से अनजान बने रहे.मिली जानकारी के मुताबिक़ कि तुमसाई स्कूल में आये दिन छात्रों के बीच मारपीट की घटना होती रहती है पर शिक्षक का रवैया हरबार उदासीन रहा करता है.अब गांव वालों में स्कूल के शिक्षकों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.वहीं इस घटना को लेकर छात्र अविभाक व ग्रामीण अब मांग करने लगे है कि शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता को यथाशीघ्र इस स्कूल से हटाया जाए.तथा उनके बदले एक जिम्मेवार शिक्षक को यहांपदस्थापित किया जाए.इसे लेकर गांव वाले जल्द ही ग्रामसभा भी करने वाले है.---~~~~~<~~~~<~~~~~~~~<~~~~~~~~~मास्टर की लापरवाही से मेरी बच्ची का जान जा सकता था.वो तो भगवान का शुक्र है कि सीनियर बच्चीयों ने बेहोश मेरी बच्ची भूमिका को ला कर घर पहुचा दी.तब हैम लोग बच्ची को अस्पताल ले गये.ऐसे शिक्षक को इस स्कूल में नही रहना चाहिए।-- राजेश सिंह,पीड़ित छात्रा भूमिका के पिता।=============================-- मारपीट की घटना स्कूल परिसर से बाहर मैदान में हुई थी.उस समय मुझे किसी ने कोई जानकारी या सूचना नही दिया गया था.दूसरे दिन मेरे पास शिकायत आयी तो मारने वाले छात्र को हमने सामने कर दिया था.घटना स्कूल परिसर के अंदर होती तो मैं ध्यान ज़रूर देता.ऐसे छात्रा के साथ बैसी मारपीट नही हुई है.छात्रा खुद चल कर घर गयी थी.छात्रा के परिजन कहानी बना रहे है --प्रदीप कुमार गुप्ता,प्रभारी शिक्षक,उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुमसाई.