मनोहरपुर-प्रखंड परिसर में आवासीय भवन का,मंत्री जोबा मांझी ने किया शिलान्यास.कर्मियों का आवासीय भवन वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी.
मनोहरपुरः शुक्रवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग चाईबासा के द्वारा मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड कर्मियों का आवासीय भवन का विधिवत शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी व विशिष्ठ अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने संयुक्त रूप किया.शिलान्यास के दौरान मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि मनोहरपुर प्रखंड के अधिकारियों व सहकर्मियों का आवासीय भवन की कमी है.चूंकि आवासीय भवन का निर्माण काफ़ी महत्वपूर्ण है.कहा कि उक्त आवासीय भवननिर्माण को लेकर प्रखंड कर्मियों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है.उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण उक्त आवासीय भवन का निर्माण कार्य को सही ढंग से कराने को कहा.इस मौके पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा के कनीय अभियंता अभिनाश गुप्ता,सत्यम कंस्ट्रक्शन संवेदक विनय ठाकुर,मुकेश उर्फ़ पिंटू हरलालका.बीडीओ हरि उरांव,सीआ रविशराज सिंह ज़िप सदस्य पंचायत समिति सदस्य,मुखिया समेत प्रखंड कर्मीगण उपस्थित थे.