मनोहरपुर-चावल दिवस पर,कार्डधारियों के बीच अनाज का वितरण.
मनोहरपुरः चावल दिवस पर प्रखंड भर में सरकारी जनवितरण प्रणाली दुकानों में शनिवार को कार्डधारियों के बीच सरकारी अनाज का वितरण किया गया.इस दौरान उपस्थित सरकारी कर्मियों ने कार्डधारियों को सही ढंग से अनाज वितरण में सहयोग किया.वहीं मनोहरपुर के अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी रविशराज सिंह ने अनाज वितरण के दौरान शिकायत मिलने पर राशन डिलरो को चेताया.साथ ही उन्होंने कार्डधारी लाभुकों को मिलने वाले सरकारी अनाज का वितरण सही ढंग से करने को कहा.