मनोहरपुर-सारंडा दीघा मेगा स्किल सेंटर का,डीसी ने किया उद्घाटन.
दीघा समेत सारंडा में लगेगा कैम्प कार्यालय.डीसी-श्री मित्तल.मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िले के सुदूरवर्ती एवं अतिनक्सल प्रभावित सारंडा में ग्रामीणों कि वेहतर सुबिधा मुहैया कराया जाएगा.इसके लिए सारंडा के दीघा व अन्य क्षेत्रों में अब से अधिकारियों का कैम्प कार्यालय आयोजित भी की जाएगी इसमें बीडीओ-सीओ व अन्य सभी विभागों के कैम्प कार्यालय होगा.उक्त बातें जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा.श्री मित्तल गुरुवार को सारंडा के दीघा दौरे के क्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा उन्होंने कहा कि सारंडा में कैम्प कार्यालय खोले जाने से यहाँ के लोगों को लाभ मिलेगा.कहा कि वे भी कैम्प कार्यालय में शिरकत करेंगे.वहीं उन्होंने दीघा में कल्याण विभाग से बन कर तैयार किये गए 200 बेड के इंटर स्कूल को भी अतिशीघ्र शुरू करने की बात कही.साथ ही सारंडा क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर कहा कि चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए डीएमएफटी से चिकित्सक बहाल किये जा रहे है.जिसका लाभ यहाँ के लोगो को मिलेगा.इससे पूर्व डीसी ने आईडीसी में शुरू किए गए मेगा स्किल सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया.उन्होंने उद्घाटन के पश्चात केंद्र के लैब,क्लास रूम,होस्टल आदी का निरीक्षण किया.इस बाबत उन्होंने कहा कि सेंटर में सत्र का शुरुआत 60 छात्रों से किया जा रहा है,जिसका टारगेट 180 छात्रों का रखा गया है.उन्होंने स्किल सेंटर को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया .इस मौके पर एसडीओ रीना हंसदा,बीडीओ हरि उरांव,सीओ रविश राज,जेई दीपक विश्वकर्मा,सीनू गुड़िया, समेत स्स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.